नई दिल्ली : अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में सभी राजनीतिक दल जुट गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav ) को लेकर राज्य में सियासी घमासान जारी है। गठबंधन और दल-बदल का खेल भी चरम पर है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होनी की संभावना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। सियासी गलियारों में मंगलवार से ही चर्चा जोड़ों पर है। गौरतलब है कि मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात हुई थी। उसके बाद से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं कि गई है।

हाल ही में खुद राजभर ने भाजपा के प्रति प्यार जाहिर करते हुए कहा था कि अगर भाजपा उनकी पुरानी मांगें मान ले तो एनडीए में आने पर विचार करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था, राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि भाजपा से उनकी लड़ाई सिर्फ मुद्दों की है।

यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Meeting: समग्र शिक्षा स्कीम 2.0 सहित 2 बड़ी योजनाओं को मंजूरी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में राजभर की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होनी है। इसके बाद उनके फिर एनडीए में शामिल होने का एलान हो सकता है।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version