आईपीएल में रोमांच के साथ-साथ विवाद भी काफी सुर्खियों में रहता है. चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद का मैच भी इससे अछूता नहीं रह पाया। इस मुकाबलें में भी अंपायर के डिसिजन को लेकर विवाद हो गया। दरसल इस मैच के दौरान एक बॉल को अंपायर ने वाइड नहीं दिया जबकी वह गेंद गेंद लाइन से बाहर थी। मैच के 19वें ओवर में यह वाक्या सामने आया। इससे पहले 12 गेंदों पर सनराइजर्स को 27 रन चाहिए थे। इसी दौरान शार्दुल ठाकुर की अगली गेंद वाइड हो गई। जिससे मुकाबला काफी हद तक फंस गया।

मैच के अंपायर पॉल राइफल ने वाइड इशारा देने के लिए हांथ भी फैलाया लेकिन उन्होने फिर अपना फैसला वापस ले लिया। इस दौरान जब अंपायर अपना फैसला देने वाले थे तभी विकेट के पीछे से धोनी ने विरोध जताना शुरु कर दिया था। जिसकी वजह से अंपायर अपना फैसला वापस ले लिया।

Share.
Exit mobile version