Dutee Chand: भारत की स्टार स्प्रिंटर दुती चंद ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अचानक से सुर्खियों में आ गई। ऐसी खबर है कि स्टार एथलीट ने अपनी समलैंगिक पार्टनर मोनालिसा से शादी कर ली है। एशियाई खेलों में 2 रजत पदक अपने नाम कर चुकी दुती चंद ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वह समलैंगिक रिश्ते में हैं। जिसके बाद आज जब दुती ने इंस्टाग्राम पर अपनी पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर की तो सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगीं कि वह शादी के बंधन में बंध गईं। लेकिन हाल ही में हुए इंटरव्यू में दुती ने बताया कि उन्होंने कोई शादी नहीं की है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लोग एथलीट को बधाई दे रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पोस्ट ने दी अटकलों को हवा

दरहसल, कुछ दिन पहले स्टार एथलीट की बहन की शादी थी जिसमे उनकी दोस्त मोनालिसा भी उपस्थित थी। दुती ने बहन की शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर के साथ फोटो शेयर की। वहीं उन्होंने लिखा, ”तुम्हें कल भी प्यार किया और अभी भी कर रही हूं, प्यार हमेशा रहेगा।” जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उन्हें शादी की बधाई देने लगे। वहीं दुती की फोटो को इंस्टाग्राम पर भी करीब 14 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: VIJAY HAZARE TROPHY FINAL: 14 साल बाद SAURASHTRA बना चैंपियन, JACKSON ने ठोका शतक तो CHIRAG ने ली हैट्रिक

दुती ने शादी को लेकर क्या कहा

हाल ही में हैं इंटरव्यू में स्टार एथलीट दुती ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने शादी नहीं की है और उनका पूरा ध्यान अभी 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक पर है। उन्होंने कहा, ”मैं तो शादी नहीं की हूं। मैंने बहन की शादी में अपनी पार्टनर के साथ तस्वीर ली थी। जिसको मैंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। मेरी शादी अभी नहीं हुई है।” स्टार एथलीट ने आगे कहा, “फिलहाल मैं 2024 के ओलंपिक की तैयारी कर रही हूं। लेकिन उससे पहले एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स है। इन टूर्नामेंट पर मेरी नजर है।”

2014 में लगे थे पुरुष होने के आरोप

बता दें कि दुती चंद पर पुरुष होने के भी आरोप लग चुके हैं। साल 2014 के कॉमनवेल्थ के दौरान मेडिकल चेकअप में उनके हॉमोर्न बढ़ने की खबर सामने आई थी। जिससे उन पर पुरुष होने के भी आरोप लगे थे। जिसके कारण वे 2014 में ओलंपिक गेम्स में हिस्सा भी नहीं ले पाई थी। हालांकि इसके बाद उन्हें रियो ओलंपिक में खेलने की इजाजत मिली थी। वहीं दुती भारत के लिए 2018 एशियन गेम्स में भी 2 सिल्वर मेडल जीत चुकी है। इसके बाद उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: नए नियमों से होगा आईपीएल-16 का आगाज, 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ क्यों खेलेंगी टीमे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version