हाल ही में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उनके फैसले ने पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स सभी को हैरान कर दिया। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ भी चकित रह गए। कोहली ने अपने इस निर्णय के बारे में बताया, जिसके साथ ही नए टेस्ट कप्तान को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सीमित ओवरों की तरह रोहित शर्मा को ही कमान सौंप दी जानी चाहिए जबकि कइयों का मानना है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत बखूबी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी के लंबे वक्त तक चलने की उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने सबको चौंकाते हुए अचानक बड़ा फैसला लिया और टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी.पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस तरह से सभी ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया, ऐसा लग रहा है कि मानो ये इस इंतजार में थे कि कब विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं.

और भी पढ़े https://www.dnpindiahindi.in/viral-post/passengers-please-note-railways-has-canceled-more-than-400-trains/77006/

राशिद लतीफ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब अगला टेस्ट कप्तान चुनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. राशिद लतीफ ने कहा कि रोहित शर्मा इतने अनफिट हैं कि उन्हें टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जा सकता, जबकि केएल राहुल टीम की लीडरशिप करने के लायक नहीं हैं.राशिद लतीफ ने कहा, ‘गांगुली या BCCI में कोई और इसको हजम नहीं कर पाया होगा. आप चाहे जिसे ले आएं, दुनिया में इस वक्त विराट कोहली से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है. जिस दिन वह रन बनाएंगे, यह एकदम परफेक्ट जवाब होगा सभी के लिए. यह परफॉर्मेंस के बारे में नहीं है, बात यहां इगो की है, यह टायटैनिक है और यहां बस एक टायटैनिक है और वह है विराट कोहली.’

बतौर कप्तान विराट कोहली

मैच : 68
जीत : 40
हार : 17
ड्रॉ : 11

विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं. विराट ने 68 टेस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. विराट ने बतौर कप्तान 20 शतक जड़े हैं और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं.बतौर कप्तान रनों के मामले में भी विराट बाकी सभी कप्तानों से काफी आगे हैं. विराट के बाद 60 टेस्ट में 3454 रनों के साथ महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. वहीं तीसरे नंबर पर 47 टेस्ट में 3449 रनों के साथ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मौजूद हैं

Share.
Exit mobile version