Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद लोग भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से नाखुश हैं। जिसकी वजह से लोग लगातार बदलाव की मांग कर रहे हैं। बीसीसीआई ने भी शुक्रवार को इस ओर पहला कदम बढ़ा लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। वहीं क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम की कप्तानी में भी बदलाव होना चाहिए। कप्तानी के विषय में सबसे ऊपर हार्दिक पंड्या का नाम आ रहा है। वह न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इस पर अपनी अलग ही राय दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की माध्यम से इस विषय पर पंड्या को बड़ी बात बोल दी है।

‘कौन ख्वाब देख रहा ऐसा करने का’: बट

जहां क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है पांड्या को कप्तान बनाना चाहिए वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट इसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, “कौन ख्वाब देख रहा है ऐसा करने का, मतलब टैलेंट है। आईपीएल में सही भी कर रहे हैं। वहां सफल हुए हैं इसका मतलब ये नहीं की यहां भी सफल होंगे। वहां रोहित भी 5-6 बार सफल हुए हैं।”

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2007: 15 साल बाद एक बार फिर धोनी की युवा ब्रिगेड उठाएगी ट्रॉफी, ऐतिहासिक जीत पर बनेगी Web Series

कोहली को कप्तानी से क्यों हटाया: बट

सलमान बट ने आगे कहा, “एशिया में लोग बहुत जल्दी चेंजेस की बात करने लगते हैं। टूर्नामेंट में एक ही कप्तान जीतता है, बाकि कप्तानों के हाथ निराशा ही लगती है तो क्या सभी टीमों के कप्तान को बदल दिया जाए।”

उन्होंने ये भी कहा, “सोचने वाली बात है कि उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से क्यों बदला। कोहली के बाद आप रोहित शर्मा पर आ गए। अब वह भी विश्व कप में नहीं चला तो आप आगे बढ़ने की सोच रहे हैं। वह बड़ा और स्टार प्लेयर है। उनके प्रदर्शन पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Chetan Sharma: विश्व कप में हार के बाद BCCI हुआ एक्टिव, चेतन शर्मा समेत पूरी सिलेक्शन कमेटी को दिखाया बाहर का रास्ता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version