टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो चुका है। भारतीय खिलाड़ी अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा पदक अपने खाते में लाने के प्रयास मे जुटे हैं। भारत के खाते में अब तक एक मेडल है। मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है। बाकी खिलाड़ी भी मेडल के करीब पहुंच रहे हैं।

बैडमिंटन, तीरंदाजी, बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर है तीरंदाजी, बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है, तीरानदाज़ दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम आठ में प्रवेश कर चुकी है। बैडमिंटन में पीवी संधू ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया हैहै। वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं। कुल मिलाकरटोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा। हालांकि भारत को हार का भी सामना करना पड़ा

तो चलिए आपको बताते हैं कहां मिली जीत और कहां मिली

महिला हॉकी- ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की महिला हॉकी टीम को 3-0 से हरा दियाभारतीय टीम की ये तीसरी हार है।


बैडमिंटन- पीवी सिंधु हांगकांग की चीयूंग नगन यी को हराकर नॉकआउट में पहुंचीं। बी साई प्रणीत नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से 14-21, 14-21 से हार गए। प्रणीत का ओलिंपिक अभियान खत्म हो गया है

तीरंदाजी- दीपिका कुमारी अंतिम 8 में पहुंचीं। दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है।

प्रवीण जाधव भी अंतिम 16 में हारे, तरुणदीप राय भी टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए।


बॉक्सिंग: पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. मेडल से एक जीत दूर।
पूजा रानी ने अंतिम 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चैब को 5-0 से हरा दिया है।

रोइंग: भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई

Share.
Exit mobile version