Indian Premier League: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अगले पांच सालों में दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीग बनने वाली है। आईपीएल (IPL) के नए चैयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। चैयरमैन धूमल ने कहा कि नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ना ही समय की मांग है और इसके पीछे कोई दो राय नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग ना बन सके। इस लीग को और आगे ले जाने की तैयारी हो रही है, जिसके संदर्भ में BCCI ने एक मास्टरप्लान तैयार किया है। बता दें आईपीएल (IPL) ने 2023-2027 सीजन तक के लिए 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे है जिससे वह प्रति मैच की कीमत के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे कीमती खेल लीग बन गई है।

आईपीएल में होंगे 94 मैच

आईपीएल (IPL) के नए चैयरमैन अरुण धूमल ने जानकारी दी कि आईपीएल 2023 और 2024 में तो 74-74 मैच होंगे लेकिन 2027 तक इनकी संख्या को बढाकर 94 कर दिया जाएगा। वहीं IPL 2025 में 84 मैच और IPL 2026 में भी 84 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: मैच के बाद अजीबो-गरीब हरकत करते पकड़े गए Ashwin, वीडियो हुआ वायरल तो यूजर्स बनाने लगे Memes

टीमों की संख्या 10 ही रहेगी

चैयरमैन अरुण धूमल ने ये भी जानकारी दी की आईपीएल की टीमों की संख्या को नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘टीमों की संख्या 10 ही रहेगी, यदि मैचों की संख्या बढ़ाई जाती है तो फिर एक साथ इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करना कठिन हो जाएगा। हमने पहले दो सीजन में 74 मैच और फिर 84 मैच करने पर विचार कर रहे हैं और अगर सब सही रहा तो पांचवें साल से 94 मैच हो सकते हैं और हम आईपीएल की तुलना फुटबॉल या दुनिया की किसी और लीग से नहीं कर सकते है क्योंकि क्रिकेट अलग हैं। आप एक ही तरह की पिच पर छह महीने तक नहीं खेल सकते हैं।’

ये भी पढ़ें: Danushka Gunathilaka: दनुष्का से पहले इन खिलाड़ियों पर लग चुके हैं रेप के आरोप, लिस्ट में एक इंडियन क्रिकेटर भी हैं शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version