International Century: विराट कोहली ने एशिया कप एशिया में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने अपने करियर के 71वां शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया। लगभग तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद कोहली ने शतक जड़ा है। विराट कोहली ने फरीद मलिक की गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर कर शतक पूरा किया था। कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 61 गेंद में 122 रन बनाये। कोहली के बल्ले से उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक था।

5 दिग्गज खिलाड़ियों के दो शतकों में 2000+ दिन का गैप

भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के दो शतकों के बीच 2775 दिन का गैप रहा है। वह दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा गैप वाले दिग्गज खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। उनके बाद इंग्लैंड के लीजेंड माइक गेटिंग का नंबर आता है। गेटिंग की दो शतकों के बीच भी 2730 दिन का गैप रहा। इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज अर्जुन रणतुंगा (2340 दिन), युवराज सिंह (2132) और शोएब मलिक (2068 दिन) का नाम शामिल है।

Also Read: Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते हुए पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, देखें वायरल Video

सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा का भी गैप विराट से ज्यादा

भारत के बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो ऐसे 11 बल्लेबाज रहे हैं, जिनके दो शतक के बीच विराट कोहली से ज्यादा लंबा गैप रहा है। मनोज प्रभाकर और युवराज सिंह के साथ-साथ इस लिस्ट में सुरेश रैना (1493), मोहिंदर अमरनाथ (1407), रोहित शर्मा (1235), अंबाती रायडू (1207), एमएस धोनी (1188), कपिल देव (1188), सुनील गावस्कर (1150), मोहम्मद कैफ (1084), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1023) का नाम शामिल है।

लिस्ट में विदेशी क्रिकेटर्स का नाम भी है शामिल

माइक गेटिंग, अर्जुन रणतुंगा और शोएब मलिक के समेत इस लिस्ट में 23 बड़े खिलाड़ी हैं, जिनके दो शतक के बीच विराट कोहली से ज्यादा लंबा गैप रहा है। इनमें पाकिस्तान के इलियाज अहमद (1713), शाहिद अफरीदी (1606), वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (1582), ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (1494), श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1475), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (1468), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (1446), ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमन (1348), न्यूजीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग (1283) जैसे लीजेंड खिलाड़ियों के नाम आते हैं।

Also Read:  Raghav Chadda: लंच पर आए सफाई कर्मी का राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत, केजरीवाल ने की रहने की व्यवस्था

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version