IPL 2020 को लेकर अब इंतजार खत्म हो चुका है. आईपीएल के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। 13वें सीजन का इस बार आगाज 19 सितंबर से होना है. कोरोना संकट के कारण संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल का आयोजन होना है। कोरोना संकट कारण ही इस बार इंडियन प्रिमियर लीग के शेड्यूल के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ा। शेड्यूल के अनुसार पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। वही टूर्नामेंट के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे। फिलहाल आईपीएल के लीग मैच का ही शेड्यूल सामने आया है. प्लेऑफ के मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

आईपीएल 2020 का आगाज मार्च में होना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। 55 दिनों तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही है। वही कोरोना से बचाव को लेकर भी खास कदम उठाए गए हैं। खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने के बाद जहां क्वारंटाइन किया गया तो वही मैच को भी बायो सिक्योर माहौल में खेला जाएगा, तो मैदान पर दर्शकों की भी मौजूदगी के आसार बेहद कम है। इस बार के आईपीएल में सभी मैचों का आयोजन दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होगा।

Share.
Exit mobile version