IPL 2022 Full Award List : – IPL को अपना नया चैंपियन मिल ही गया। राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल सीज़न 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली । पूरे पांच साल के बाद आईपीएल को एक नया चैंपियन मिला। साल 2017 से लेकर साल 2021 तक पांच साल मुंबई और चेन्नई का दबदबा ही आईपीएल में रहा।
हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।साथ ही बाकी टीमों के खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे बरसे। ख़ास बात ये रही कि राजस्थान रॉयल्स के बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने अपने डेब्यू सीज़न में ही आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा कर किया हो। फाइनल मैच के बाद पूरे सीज़न में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड और कैश से नवाज़ा गया।

आईपीएल 2022 की पूरी अवार्ड लिस्ट

क्रमांक अवॉर्ड का नाम अवॉर्ड विजेतापुरस्कार राशि
1.IPL 2022 विजेता टीमगुजरात टाइटंस20 करोड़
2.IPL 2022 उपविजेता टीमराजस्थान रॉयल्स12.5 करोड़
3.इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीज़नउमरान मलिक10 लाख रुपए
4.सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीज़नदिनेश कार्तिकटाटा पंच कार
5.सिक्सेस ऑफ द सीज़नजॉस बटलर10 लाख रुपए
6.गेम चेंजर ऑफ द सीज़नजॉस बटलरNA
7.फेयर प्ले अवार्डगुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्सNA
8.फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीज़नलॉकी फर्ग्युसन10 लाख रुपए
9.फोर्स प्लेयर ऑफ द सीज़नजॉस बटलर10 लाख रुपए
10.पर्पल कैपयुजवेंद्र चहल10 लाख रुपए
11.ऑरेंज कैपजॉस बटलर10 लाख रुपए
12.बेस्ट कैच ऑफ द सीज़नएविन लुइस10 लाख रुपए
13मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीज़नजॉस बटलर10 लाख रुपए

फाइनल मैच के अवॉर्ड

क्रमांकअवॉर्ड का नामअवॉर्ड विजेतापुरस्कार राशि
1.सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैचडेविड मिलर1 लाख रुपए
2.गेम चेंजर ऑफ द मैचहार्दिक पांड्या1 लाख रुपए
3.क्रेक ईट सिक्सेजयशस्वी जायसवाल1 लाख रुपए
4.पावर प्लेयर ऑफ द मैचट्रेंट बोल्ट1 लाख रुपए
5.मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैचहार्दिक पांड्या1 लाख रुपए
6.फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैचलॉकी फर्ग्यूसन1 लाख रुपए
7.ऑन द गो 4s ऑफ़ द मैचजॉस बटलर1 लाख रुपए
8.प्लेयर ऑफ द मैचहार्दिक पांड्या1 लाख रुपए

ये भी पढ़ें : – Sachin Tendulkar ने आख़िर दोस्तों को ऐसी कौन सी कॉफी पिलाई,जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर हो गये हैं वायरल ?

कुल मिलाकर आईपीएल सीज़न 15 गुजरात टाइटंस के नाम रहा । लेकिन सबसे ज़्यादा अवार्ड जीतने वाले प्लेयर रहे जॉस बटलर जिन्होंने ऑरेंज कैप के अलावा 5 और अवॉर्ड अपने नाम किए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version