IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल सीजन-16 के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन में कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इस बीच बीसीसीआई ने ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं खबर है कि आईपीएल का अगला सीजन नए नियमो से खेला जायेगा यानी आईपीएल 2023 के नियमो में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। इस बदलाव के तहत अब आईपीएल के अगले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह सब्सटीट्यूट वाला नियम अपनाया जाएगा।

नए नियमों से खेला जाएगा अगला सीजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2023 के सीजन के लिए नए नियमों को लागू कर दिया गया है। वहीं बीसीसीआई के इस नए नियम को इम्पैक्ट प्लेयर रूल नाम दिया है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। खबर है कि टॉस के समय दोनों टीमों को प्लेइंग इलेवन के साथ मैच में अपने 4 सब्सिट्यूट खिलाड़ियों के भी नाम बताने होंगे। वहीं टीम इन चार खिलाड़ियों में से किसी भी एक खिलाड़ी का इस्तेमाल मैच में बतौर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में कर सकती है। वहीं सब्सिट्यूट को मैच के 14वें ओवर तक मैदान पर उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: URVASHI RAUTELA: RISHABH PANT संग रिश्ते को लेकर उर्वशी ने कही दिल की बात, बताया कौन हैं उनके असली RP

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल?

इम्पैक्ट प्लेयर रूल सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश में देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट (Mathew Short) पहले खिलाड़ी थे जिन्हे इस नियम के तहत सब्सिट्यूट बल्लेबाज के तोर पर बैटिंग करने का मौका मिला था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लाने का काम किया था।

इस नियम के तहत कप्तान टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हुए 11 नहीं, बल्कि 15 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट देंगे। जिसमे से 11 खिलाड़ी तो मैदान पर होंगे, वहीं 4 अन्य खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तैयार रहेंगे। जिनमें से केवल एक ही खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत खेल सकता है। वहीं कप्तान केवल पारी के 14 ओवर से पहले ही किसी एक खिलाड़ी को बाहर भेजकर इन 4 में से किसी एक प्लेयर को टीम से जोड़ सकता है। इसके अलावा 14 ओवर के बाद ये नियम लागू नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: HARMANPREET KAUR: जब 19 वर्षीय भारतीय महिला खिलाड़ी ने की थी चारों ओर छक्कों की बारिश, मैच के बाद कराना पड़ गया था डोप टेस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version