रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल-2022 के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स LSG vs RCB की पारी के 8वे ओवर की आखिरी बॉल थी। हर्षल पटेल की लेग स्टंप्स से बाहर जाती गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ग्लांस करना चाहते थे, लेकिन शॉट ठीक से लगा नहीं।

गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास गई। उन्होंने सफाई से कैच किया, लेकिन कोई अपील नहीं की। यहां न तो किसी खिलाड़ी ने अपील की, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि RCB ने डीआरएस ले लिया।

अजब-गजब के इस ड्रामे के बीच जब रिप्ले में देखा गया तो गेंद केएल राहुल के बल्ले को छूकर निकलती दिखी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यहां कमेंटेटर्स भी हैरान थे कि न कोई अपील और न कोई शोर… यही नहीं, यह भी पता नहीं चला कि DRS लेना कौन चाहता था? हर्षल पटेल भी विकेट पाकर हैरान थे। हों भी क्यों नहीं, यह उनकी किस्मत कहा जाए या केएल राहुल की बदकिस्मत.. भला ऐसे भी कोई आउट होता है क्या?

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1516461138384285701?s=20&t=ss3pWCvlT1dPbUERcduvOg

खैर, एक दिन पहले 30वां जन्मदिन मनाने वाले केएल राहुल की पारी समाप्त हो चुकी थी। वह 24 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का की मदद से 30 रन की पारी खेलकर आउट हुए। बता दें कि राहुल इस सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। वह एक शतक भी जड़ चुके हैं।

इससे पहले कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकर दमदार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खराब शुरुआत से उबरते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 181 रन बनाए। डु प्लेसी ने सतर्क शुरुआत के बाद 64 गेंद में दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर आईपीएल में अपने सर्वाधिक स्कोर की बराबरी की।

यह भी पढ़े: IMF का अनुमान: सुस्ती के बावजूद चीन के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगी भारतीय इकोनोमी, वैश्विक ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया

बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हराया
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version