Naseem Shah: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे 7 टी20 मैचों की 5वें मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह टीम से बाहर हो गयें हैं। एशिया कप से टी20 में डेब्यू करने वाले नसीम शाह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पाकिस्तान टीम को फाइनल तक ले जाने में काफी अच्छी भूमिका निभाई। इंग्लैंड से चल रहे सीरीज में भी नसीम शाह अपने बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है।

नसीम शाह को हुआ वायरल बुखार

लाहौर मैच से पहले पाकिस्तान की ओर से एक बड़ा झटका लगा है, प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह को सीने में संक्रमण के बाद तेज बुखार के कारण शहर में पहले मैच से बाहर कर दिया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता ने कहा कि शाह को पहले बुखार के कारण अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

सूत्रों ने पहले बताया था कि डॉक्टरों ने समस्या का पता लगाने के लिए उन्हें डेंगू परीक्षण सहित विभिन्न परीक्षणों से गुजरना पड़ा। पीसीबी प्रवक्ता ने कहा कि शाह को अन्य मैचों में शामिल करना उनकी मेडिकल रिपोर्ट के नतीजों पर निर्भर करेगा। टीमें सात मैचों की सीरीज खेल रही हैं- चार कराची में और तीन लाहौर में। कार्रवाई आज लाहौर में प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होगी।

Also Read: Ind vs SA 1st T20: इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच आज, दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया

7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है इंग्लैंड और पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान के कराची स्टेडियम पर चार मैच खेले जायेंगे इसके बाद तीन मैच लाहौर में खेला जायेगा। सभी मैच रात 8 बजे से खेला जायेगा। आप को बता दें की अभी सीरीज 2-2 के बराबरी पर खड़ी है। पाकिस्तान के सरजमीं पर इंग्लैंड 17 साल बाद खेल रही है। इससे पहले इंग्लैंड ने 17 साल पहले 2005 में सीरीज खेली थी।

Also Read: Dussehra 2022: भगवान राम ही नहीं पांडवों से भी जुड़ा है दशहरे का इतिहास, एक बार जरूर पढ़ें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version