PAK vs ZIM T20: टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। ऐसें में कई देशों के टीमें जीत के लिए पसीना बहा रही हैं। जहां एक तरफ आज भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया वही, दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से बुरी तरह से हराया। टॉस जीतने के बाद जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पाकिस्तान आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाया और 1 रन से बुरी तरह से हार गया।

इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान ये मैच बहुत दिलचस्प तरीके से हारा। आपको बता दें,पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन चाहिए थे, लेकिन शाहीन अफरीदी एक रन ही बना पाए और पाकिस्तान की टीम को ये झटका लग गया।

पाकिस्तान ने की फ्लॉप बल्लेबाजी

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर अगर नजर डालें तो ये पूरी तरह फ्लॉप रही। पाकिस्तान के दोनों बड़े बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बहुत कम रनों में सिमट गए। कप्तान बाबर आजम 9 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बना पाए वहीं, रिजवान 16 बॉल्स पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए।

Also Read: IND vs NED T20 WC 2022: भारत की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, Video देख फैंस बोले – ‘ये भी ठीक है’

वहीं, दूसरी तरफ शान मसूद ने सबसे ज्यादा 44 रन बना पाए, बाकि खिलाड़ी 30 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। वहींजिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने 19 रन बनाए और इसके साथ ही वेस्ले माधेवेरे 17 रन ही बना पाए। लेकिन अंत में टीम की किस्मत चमक गई और जिम्बाब्वे नेपाकिस्तान को 1 रन से हार गया।

Also Read- Katrina Kaif Video: क्यों भूत बनकर विक्की को कैटरीना ने डराया, एक्टर ने यूं किया इग्नोर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version