Team India: भारतीय टीम का सबसे बड़ा हथियार माने जाने वाला एक मिस्ट्री स्पिनर अचानक टीम इंडिया से गायब हो गया है। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम का हिस्सा था, लेकिन अब भारतीय टीम में उसकी वापसी लगभग नामुमकिन लग रहा है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जिन्हें आईपीएल (IPL) में अच्छे प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टीम में जगह मिली थी। वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में तो सफल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में फ्लॉप साबित हुए।

टीम से गायब हुए मिस्ट्री गेंदबाज

मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर बैठे हुए हैं। आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जाता था कि मिस्ट्री गेंदबाज टीम इंडिया के भविष्य हैं। लेकिन वे टीम इंडिया में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, अब चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी भी मुश्किल नजर आती है।

यह भी पढ़ें: IND vs IRE T20: आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं उमरान मलिक, कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत

टीम इंडिया की हार के बने थे जिम्मेदार

भारतीय टीम के लिए पिछले साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप बेहद खराब रहा था। भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले ही हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी, जिसके लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार माना गया वे वरुण चक्रवर्ती हैं। वरुण चक्रवर्ती काफी महंगे साबित हुए थे और ज्यादा विकेट भी हासिल नहीं कर पाए थे।

IPL में भी रहे फेल

आईपीएल 2022 में वरुण चक्रवर्ती पूरी तरह फेल रहे। इस सीजन उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए। पिछले सीजन उन्होंने 17 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। टी20 इंटरनेशनल में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच में सिर्फ दो विकेट चटकाए हैं। वहीं आईपीएल के 42 मैचों में उनके नाम 42 विकेट है।  

यह भी देखें: Video: इंग्लैंड में फैन ने उड़ाया इंडियन प्लेयर का मजाक, भड़क गए किंग कोहली, देखें वीडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version