ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से कुछ दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। यहां एक क्रिकेटर ने अपने डेब्यू मैच में कमाल कर दिखाया है जिसे देख सभी फैंस चौंक गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए। दूसरे दिन लीड का पीछा करते हुए इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। कीवी गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को 12 ओवर में महज 55 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को संभाला

इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और क्रेग ओवरटन (Craig Overton) के जुड़वां भाई जेमी (Jamie Overton) ओवरटन ने संभाला। जेमी ने इस मैच अपना डेब्यू किया।

https://twitter.com/englandcricket/status/1540369143873957888?s=20&t=HV3tJi1t1DO2UmPZJKOVcw
जेमी ओवरटन ने मचाया तहलका

इंग्लैंड के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेमी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर वह नजारा पेश किया कि क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही होने लगी। जेमी ने खूब छक्के और चौके जड़े। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेमी ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 150 रन की भी साझेदारी पूरी की।

यह भी पढ़ें: PCB अपने स्टार प्लेयर्स को विदेशी लीग खेलने से रोकने के लिए दे रहा ये लालच 

इंग्लैंड का स्कोर 49 ओवर में 264 रन हो चुका है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयरस्टो 130 और जेमी ओवरटन 89 रनों पर नाबाद हैं। जेमी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने के बेहद करीब हैं। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 55 रनों से खींच इस स्थिति में लाकर सबको हैरान कर दिया है। जेमी ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। 23 ओवर में 85 रन देकर एक विकेट निकाला था।

https://twitter.com/englandcricket/status/1540380561532850181?s=20&t=pW4ibtgQe0hsm1ilTRuQ9A
गेंदबाजी-बल्लेबाजी में मचाते हैं तूफान

क्रेग ओवरटन के जुड़वा भाई जेमी ओवरटन इस सीजन खेले गए काउंटी में पांच मैचों में 21.62 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं। 28 वर्षीय जेमी ने फर्स्ट क्लास के 82 मैचों में 206, लिस्ट ए के 42 मैचों में 57 और टी20 के 78 मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं। जेमी बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 82 मैचों में 1872 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version