Virat Kohli एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारत ने कल अपना आखिरी मैच खेला। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव किये गये थे। कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। भारत के लिए ओपनिंग करने आये विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पारी में 61 गेंद में 122 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ते हुए तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद अपने करियर का 71वां शतक जड़ा। आप को बता दे की कोहली ने अपना आखिरी शतक साल 2019 के नवंबर महीने में जड़ा था।

कोहली ने जड़ा 71वां इंटरनेशनल शतक

एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गये मुकाबले में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाये। कोहली ने 71 इंटरनेशनल शतक जड़ कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों की बराबरी कर ली है। अब उनसे आगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल मैचों में 100 शतक जड़े हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो कोहली ने अबतक 104 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 51.94 की औसत और 138.38 की इकॉनमी से 3584 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी का भी रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने अबतक 34 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाये हैं। विराट कोहली ने मैच में शतक जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Also Read: Asia Cup IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, विराट कोहली ने जड़ा शतक

अफगानिस्तान पर दर्ज की बड़ी जीत

एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गये मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 212 रन का बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के सामने रखा। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पारी कभी संभल ही नहीं पायी और अफगानिस्तान टीम को 101 रन से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत पहले ही फाइनल से बाहर हो चूका है। पर टीम इंडिया ने यहां से कुछ सीख कर जाएगी और आने वाली सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप में भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Also Read: Tanisha Mukerji: लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचीं तनीषा मुखर्जी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version