IPL 2020 का रोमांच चरम पर है, रिकॉर्ड तोड़ व्यूवरशिप मिलने के बाद रोमांचक मैचों की झड़ी लग गई है। इसी बीच रविवार को हुए किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मुकाबला बराबरी पर रुक गया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ और दिल्ली ने आसानी से जीत हासिल कर ली। लेकिन इस मैच के फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग गुस्से से लाल हो गए। उन्होने अंपायर के उस फैसले पर गुस्सा जताया जिसमें रन पूरा होने के बाद उसे शॉर्ट करार दे दिया गया था। बकायदा सहवाग ने एक ट्विट कर लिखा ‘निकोलस पूरन का तो दो बार चूरन निकाल दिया लेकिन मैं मैन ऑफ द मैच की चॉइस से सहमत नहीं हूं। जिस अंपायर ने यह शॉर्ट रन दिया वह मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था। ये शॉर्ट रन नहीं था और इसी ने मैच का अंतर अंतर पैदा किया।’

दरसल इस मैच में पंजाब को जीत के लिए आखिरी 10 गेंदों में जीत के लिए 21 रनों की जरुरत थी। इसी दौरान गेदबाजी कर रहे बॉलर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर एक शॉट जड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दो रन पूरे किए लेकिन अंपायर नितिन मेनन इसको शॉर्ट रन करार दे दिया। जिसके बाद विरु गुस्से से लाल हो गए।

Share.
Exit mobile version