Lionel Messi: कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अर्जेंटीना की टीम ने इतिहास रचते हुए 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया। तो वहीं अर्जेंटीना टीम के शानदार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) कतर के बाद जैसे ही अपने देश अर्जेंटीना पहुंचे वहां पर लोगों ने उन्हें देखने के लिए पागल दिखे। लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के करीब 6 दिन बाद मेसी ने BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) को एक तोहफा इंडिया उनके लिए भेजा है। जिसमें उन्होंने अपने टी-शर्ट पर अपना ऑटोग्राप कर के भेजा है जिसका फोटो टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

जय शाह को भेजा अपना टी-शर्ट

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने जय BCCI के सचिव जय शाह के साथ एक फोटो शेयर किया है जिसमें दोनों ने मेसी के 10 नंबर वाली टीशर्ट जिसपे मेसी का सिग्नेचर भी है। इस फोटो को ओझा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, #GOAT जय भाई के लिए अपनी शुभकामनाएं और हस्ताक्षरित मैच जर्सी भेजता है! कितना विनम्र व्यक्तित्व है। उम्मीद है कि मुझे अपने लिए एक मिल जाएगा …. जल्द ही। मेसी ने टीशर्ट पर लिखा कि, जय शाह के लिए।

Also Read: IPL AUCTION 2023: कौन है VIVRANT SHARMA जिन्हें बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा में खरीदा गया, जानें किस टीम ने खरीदा

फाइनल मैच की बात करे तो

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की बात करें तो अर्जेंटीना टीम की तरफ से लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दाग अर्जेंटीना टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना 80वें मिनट तक संघर्ष कर रहा था, लेकिन फ्रांस के युवा खिलाड़ी काइलियन म्बाप्पे ने मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया। उन्होंने केवल 97 सेकंड के अंतराल में 2 गोल किए। मेसी ने अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में फिर से अर्जेंटीना को आगे कर दिया, इससे पहले कि दूसरे हाफ के अंत में एमबीप्पे ने हैट्रिक गोल किया। हालांकि पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Also Read- VIRAL VIDEO: WRIDDHIMAN SAHA ने जब STEVE SMITH के टांगो के बीच से कुछ अजीबो अंदाज से पकड़ना चाहा था कैच, VIDEO देख हंसी नहीं रूकेगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Exit mobile version