Elon Musk: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से वो अपने फैंसलों को लेकर और ट्विटर में कर रहे बदलावों को लेकर अकसर चर्चा में बने हुए हैं। Elon Musk हर रोज ट्विटर में कुछ न कुछ अलग करते नजर आ रहे हैं। कभी वे ट्विटर में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन में बदलाव करते हैं कभी एम्पलॉयमेंट पॉलिसी में। उन्होंने कुछ दिन पहले ही ट्विटर के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर में बदलाव किए हैं।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

Freedom Of Speech के खिलाफ नहीं हैं मस्क

मस्क ने ट्विटर यूजर्स को साफ कह दिया है कि वे Freedom Of Speech के खिलाफ बिल्कुल नहीं हैं, लेकिन अब ट्विटर पर नेगेटिव और भड़काऊ ट्वीट पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मस्क ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनहोंने ट्वीट में लिखा कि ट्विटर की नई पॉलिसी में Freedom Of Speech है लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है। नेगेटिव/हेट को अधिकतम डीबूस्ट और डिमोनेटाइज किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य रेवेन्यू का साधन उपलब्ध नहीं होगा। जब तक आप इसे खुद से नहीं ढूंढेंगे तब तक आपको विज्ञापन से रिलेटेड कुछ भी नहीं दिखाया जाएगा।  

कुछ बैन अकाउंट्स को किया बहाल

इसके साथ ही मस्क ने पहले बैन किए हुए सभी अकाउंट्स को फिर से बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। मस्क ने खुद ही इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन, प्रोफेसर जॉर्डन पीटरसन और व्यंगात्मक वेबसाइट बेबीलोन बी के अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया है। बता दें कि अभी तक भारतीय अभिनेत्री कंगना रानौत और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल नहीं किया है।

ट्विटर पर लगातार बदलाव कर रहे हैं मस्क

बता दें कि जबसे एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है तब से वे ज्यादा से ज्यादा समय तक ट्विटर पर मौजूद रहते हैं। इसके अलावा वे अधिकतर समय ट्विटर ऑफिस में ही बिता रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी थी। अब वे लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं और ट्विटर को बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version