Google Pixel 7 Pro 5G vs Apple iPhone 13 Pro Max: भारत में स्मार्टफोन का बाजार काफी बड़ा है। ऐसे में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए-नए फोन्स को बाजार में अक्सर पेश करती रहती है। इसी कड़ी में अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

Google Pixel 7 Pro 5G vs Apple iPhone 13 Pro Max में अंतर

दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी गूगल ने अपने कई धांसू स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। गूगल का Google Pixel 7 Pro 5G इन दिनों काफी धमाल मचा रहा है। वहीं, एप्पल का आईफोन दुनियाभर में अपने फीचर्स के लिए काफी मशहूर है। आपको बता दें कि एप्पल ने सितंबर महीने में अपनी नई सीरीज आईफोन 14 को पेश किया था। आईफोन की नई सीरीज को लोगों के द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन इसकी 13 सीरीज भी काफी दमदार है। ऐसे में गूगल और आईफोन में से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है, आइए जानते हैं कि इस सवाल का सही जवाब क्या है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Google Pixel 7 Pro 5G vs Apple iPhone 13 Pro Max की खासियतें

Google Pixel 7 Pro 5GApple iPhone 13 Pro Max
Processor: Google Tensor G2Processor:  Apple A15 Bionic
Dimensions: 162.9 x 76.6 x 8.9mmDimensions: 160.8 x 78.1x 7.6 mm
OS: Android 13OS: iOS 15
Screen Size: 6.7 inchesScreen Size: 6.7 inches
Refresh Rate: 120 HzRefresh Rate: 120 Hz
Resolution: 1440 x 3120 pixelsResolution: 1284 x 2778 pixels
RAM: 12 GBRAM: 6 GB
Storage: 128 GBStorage: 128 GB
Battery: 5000 mAhBattery: 4352 mAh
Quick Charging: YesQuick Charging: Yes
USB Type-C: YesUSB Type-C: No
Rear Camera: 50 MP + 12 MP + 48 MPRear Camera: 12 MP + 12 MP + 12 MP
Front Camera: 10.8 MPFront Camera: 12 MP
Weight: 212 gramsWeight: 238 grams
Release date: October 6, 2022Release date: September 17, 2021
Price: 84,999Price: 129,900

Google Pixel 7 Pro 5G vs Apple iPhone 13 Pro Max की कैसी रही तुलना

गूगल का Google Pixel 7 Pro 5G एक शानदार बैटरी वाला स्मार्टफोन है। वहीं, एप्पल का iPhone 14 Pro एक प्रीमियम फोन है, जिसकी बैटरी गूगल के फोन के मुकाबले थोड़ी कम है। अगर दोनों स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो गूगल का फोन आईफोन पर भारी पड़ता है। वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में काफी बड़ा अंतर है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आपको इन दोनों में बेहतर अंतर मिल गया होगा।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version