कार लवर्स के लिए भारत में होन्डा इंडिया ने होन्डा सिटी का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। होंडा सिटी कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर हैं। जो आपको काफी प्रभावित कर सकते हैं।नई होंडा सिटी के नये फीचर्स ने कार का स्टैंडर्ड काफी ऊंचा कर दिया है। जिसकी वजह से इसका मुकाबला कई लग्जरी कारों से होगा। नई होन्डा सिटी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्लांट में बनाया जा रहा है। नई होंडा सिटी कार को काफी पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई थी। नई होन्डा सिटी के लुक में काफी बदलाव किये गये हैं। नई कार में हेडलाइट पहले से ज्यादा लंबी है और फाइटर-जेट जैसे एयर इनटेक, दरवाजों पर मिरर दिए गए हैं। नई कार का आकार पहले से ज्यादा बड़ा हो गया है। कार की बॉडी पहले के मुकाबले काफी मजबूत है।


होन्डा सिटी के फीचर में क्या नया है?
नई होन्डा सिटी कार के इंटीरियर में ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर दिए गए हैँ।होंडा सिटी देश की पहली कार होगी जिसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी का फीचर दिया गया है। जिससे आप बोल कर कमांड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप अपने घर में आराम से बैठकर अपनी कार के साथ कनेक्ट हो सकेंगे और इस कार में यह भी पहली बार है कि होंडा का ऐप-आधारित कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, होंडा कनेक्ट दिया गया है जो कार के डिटेल्स को किसी के साथ भी शेयर कर सकता है। 


कितनी सुरक्षित हैं नई होन्डा सिटी कार?
नई होंडा सिटी कार बेहद सुरक्षित है। कार में सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर लगे हैं। जो आपको बड़ी दुर्घटना से बचा सकते हैं।


नई होन्डा सिटी का इंजन
नई होन्डा सिटी के इंजन और ट्रांसमिशन की बात की जाए तो कार में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।


नई होन्डा सिटी की कीमत
अगर आप नई होंडा सिटी खरीदना चाहते हैं तो ये सुपर कार आपको 10.89 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये तक की मिल जाएगी।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version