Jio Phone 5G: रिलायंस जिओ भारत में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके बारे में कंपनी की तरफ से पहले ही जानकारी दी जा चुकी है लेकिन अब Jio Phone 5G के फीचर्स लीक हो गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस फोन के लीक हुए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले 4G फोन Jio Phone Next लॉन्च किया था और अब 5G लॉन्च करने की तैयारी में है।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

सेलेक्टेड शहरों में उपलब्ध करा दी गई है 5G सर्विस

कंपनी ने देश के सेलेक्टेड शहरों में 5G की सर्विस उपलब्ध करवा दी हैं। आने वाले समय में 5G की सेवा दूसरे शहरों और गावों में भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा को देखते हुए कंपनी 5G फोन जल्द ही बाजारों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने सस्ते फोन के जरिए लोगों तक 5G की पहुंच को आसान बनाने की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है।

गीकबेंच सर्टिफिकेशन को किया पूरा

बता दें कि हाल ही में Jio Phone 5G ने गीकबेंच सर्टिफिकेशन को पूरा कर लिया है। खबरों की मानें तो गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर LS1654QB5 मॉडल नंबर के साथ दिखाया गया है। यह फोन होली कोडनेम चिपसेट के साथ आएगा। इसमें Snapdragon 480+ दिया जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.90 GHz है। इसमें 4GB रैम दिया गया है और यह Android 12 OS पर काम करेगा। इसमें PragatiOS स्किन Android 12 के साथ दिया जा सकता है। इस फोन में सिंगल कोर डिपार्टमेंट में 549 प्वाइंट्स दिए गए हैं।

अगले साल की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च

बता दें कि यह फोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन को पास कर चुका है। यह जल्द ही दूसरे भारतीय सर्टिफिकेशन को भी पास कर सकता है। इसके कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन की कीमत 10 हजार रुपए हो सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

Also read: पर्पल ड्रेस में बेहद हसीन नजर आईं Bipasha Basu-Debina Bonnerjee, प्रेग्नेंसी फेज में चेहरे पर दिखा चांद सा निखार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.
Exit mobile version