Onyx Boox Tab Ultra: कंपनी एक विख्यात ईबुक निर्माता कंपनी है। ये कंपनी हाई-एंड ई-इंक टैबलेट मैन्‍युफैक्‍चर करती है। यह एक चाइनीज ब्रांड है जिसने मार्केट में दो नए ई-रीडर लॉन्च किए हैं। हालांकि ये टैब्स अभी ग्लोबल मार्केट में नहीं आए हैं। इन्हें अभी सिर्फ चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

दोनों टैबलेट्स के नाम Boox Tab Ultra 10 और Boox Tab 10 है। ये दोनों ही टैबलेट्स काफी यूनिक हैं। इनमें बड़े डिस्प्ले के साथ ही स्टाइलस पेंसिल का सपोर्ट भी मिलता है। आइए जानते हैं दोनों ही टैबलेट्स के फीचर्स के बारे में।

Onyx Boox Tab Ultra 10 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

BOOX Tab Ultra में 10.3 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 1,404 x 1,872 पिक्सल का बढ़िया और क्लियर रेजॉलूशन ऑफर करता है। टैब को पावर देने के लिए में 6,700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस डिवाइस का वजन 480 ग्राम होगा। BOOX Tab Ultra में प्रोसेसर भी दमदार है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। टैब में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलती है। टैब के साथ स्‍टाइलस पेन का सपोर्ट भी मिलता है, कंपनी का दावा है कि ये 4096 प्रेशर लेवल्‍स को रिकॉगनाइज कर सकता है।

Also read: Adblock Setting: ब्राउजर पर आने वाले Ads और पॉप-अप से हैं परेशान? इस सेटिंग को सेट करिए, मिल जाएगी अनचाहे Ads से राहत

Onyx Boox Tab 10 के स्पेसिफिकेशंस

बात ‘Onyx BOOX Tab10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की करें तो इस टैब में भी 10.3 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में भी पिक्‍चर क्‍वॉलिटी BOOX Tab Ultra के जैसी ही है। दोनों टैबलेट्स में फर्क बैटरी का है। Tab10 में 6300mAh की बैटरी दी गई है, जो BOOX Tab Ultra की 6700mAh बैटरी के मुकाबले जरा कम है। इस टैब में भी क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर ही मिलेगा, लेकिन कंपनी ने इस प्रोसेसर की ज्यादा जानकारी नहीं दी है। टैब 10 को 4जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज से पैक किया गया है। टैबलेट में एसडी कार्ड लगाकर स्‍टोरेज को और जायदा बढ़ाया जा सकता है। Tab10 में भी स्‍टाइलस सपोर्ट मिलता है। साइड में दिए गए पावर बटन में फ‍िंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है।

ये होंगी दोनों टैबलेट्स के बीच समानताएं

दोनों ही टैबलेट्स डिटैचेबल कीबोर्ड को भी सपोर्ट करते हैं, जिनके चलते टाइपिंग आसनी से की जा सकेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्‍लूटूथ 5.0 और डुअल बैंड WiFi की कन‍ेक्टिविटी मिलेगी।

ये टैबलेट खास तौर पर ई बुक रीडिंग के लिए ही बनाया गया है। ग्लोबल मार्केट में इस टैबलेट के आने का इंतजार सभी ईबुक प्रेमियों को है।

Must Read: UNSC मीटिंग के दूसरे दिन भी पाकिस्तान पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कहा-‘आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए है एक गंभीर खतरा’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version