Oppo Reno 8 Pro Vs Google Pixel 6A: देश में बीते कुछ समय में स्मार्टफोन की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इसका काफी लाभ उठाया है। इसी कड़ी में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने नए-नए स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में पेश किया है। ऐसे में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो गूगल ने अपने स्मार्टफोन्स से काफी नाम कमाया है। इसी कड़ी में ओप्पो रेनो 8 और गूगल पिक्सल 6ए दोनों ही शानदार स्मार्टफोन है। ऐसे में जानिए दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है और कितने अलग हैं।

Oppo Reno 8 Pro Vs Google Pixel 6A

ओप्पो रेनो 8 प्रो क्रमशः 161.2 x 74.2 x 7.3 मिमी की ऊंचाई, चौड़ाई और मोटाई के साथ आता है। इसका वजन 183 ग्राम है, और इसमें ग्लास फ्रंट (गोरिल्ला ग्लास 5), एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक दिया गया है। वहीं, गूगल पिक्सल 6ए (Google Pixel 6a) की ऊंचाई, चौड़ाई और मोटाई क्रमशः 152.2 x 71.8 x 8.9 मिमी है। गूगल के इस फ्लैगशिप फोन का वजन 178 ग्राम है। Pixel 6a को ग्लास फ्रंट (गोरिल्ला ग्लास 3), इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम और प्लास्टिक बैक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2022: बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर होगी 10000 तक की बचत, पैसा बचाने का शानदार मौका

जानिए दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले

ओप्पो रेनो 8 प्रो में AMOLED HDR10+ डिस्प्ले पैनल है, जिसका स्क्रीन साइज 6.7 इंच है। यह 1080 x 2412 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 394 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। वहीं, Google Pixel 6a OLED, HDR डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसका स्क्रीन साइज 6.1 इंच है। इस फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 429 पीपीआई है।

दोनों फोन्स के प्रोसेसर और बैटरी

रेनो 8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स (5 एनएम) का चिपसेट और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Pixel 6a में Google Tensor (5 nm) का चिपसेट और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। रेनो 8 प्रो में 4500 mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर आता है। Google Pixel 6a में 4410mAh की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग  सपोर्ट करता है।

जानिए दोनों फोन्स का कैमरा

ओप्पो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50 MP, 8 MP और 2 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32 MP सिंगल पंच होल कैमरा दिया गया है। वहीं, पिक्सल 6a में 12.2 MP के साथ 12 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है।

जानिए दोनों फोन्स की कीमत

ओप्पो अमेजॉन पर 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 45,989 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Pixel 6a की 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 32,350 रुपये है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version