Realme 10: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह फोन 9 नवंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार अब तक के सारे फोन्स में ये फोन एक गेम चेंजर होने वाला है।

Realme 9 की सफलता के बाद उम्मीद की जा रही थी Realme 10 जल्दी ही देखने को मिलेगा। अब ट्विटर पर Realme ने अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज रीयलमी 10 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। हालांकि स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन के फीचर्स क्या होंगे, इस खबर में हम आपको बताएंगे।

ऐसा होगा कैमरा Realme 10 का

रियल मी की पिछली वाली 9 सीरीज अपने कैमरे के बदौलत खूब चर्चा में रही थी। इस बार भी उम्मीद है कि रियलमी की दसवीं सीरीज भी बढ़िया कैमरे के साथ मार्किट में आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रियल मी 10 में 50 एमपी + 8 एमपी के 2 कैमरे लगे हुए मिल सकते हैं। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए आगे 16 एमपी का कैमरा मिल सकता है।

Realme 10 के मुख्य फीचर्स

इस सीरीज को लेकर आए एक हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि Realme 10 में 4/64 स्टोरेज और 6/128GB स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसे क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। Realme 10 Pro+ में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, और 8GB RAM + 256GB के स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसे डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है।

ऐसा मिलेगा Realme 10 में डिस्प्ले

उम्मीद जताई जा रही है कि Realme 10 सीरीज में स्क्रीन साइज 6.7 इंच हो सकता है और स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल तक मिल जाएगा। ये पिछली सीरीज की तरह ही सुपर अमोल्ड डिस्प्ले वाला फ़ोन होने वाला है। जिसमें इंडस्ट्री का मौजूदा बेस्ट 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस बजट फोन में Curved डिस्प्ले पहली बार दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

ये प्रोसेसर मिलने वाला है Realme 10 में

कंपनी ने कुछ खास फीचर्स की घोषणा पहले ही कर दी है। इन घोषित फीचर्स में प्रोसेसर भी शामिल है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस फोन में Helio G99 प्रोसेसर होगा। 20 से 25 हजार के फोन सेगमेंट के हिसाब से ये काफी दमदार प्रोसेसर होने वाला है।

Realme 10 के संभावित फीचर्स

डिस्प्ले 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले/ 90hz & 120Hz Refresh Rate
तकनीक 5G / LTE / 3G
प्रोसेसर Helio G99
रैम 8 जीबी या 12 जीबी रैम 
स्टोरेज 64 जीबी, 128 जीबी के साथ 256 इंटरनल स्टोरेज
चार्जर 33W SuperVooc फास्ट चार्जिंग/ वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट 
बैटरी 5000mAh
कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी रियर कैमरा सेटअप/ 16 एमपी सेल्फी कैमरा
ऑपरेटिंग सिस्टम  Android 12
कीमत जानकारी उपल्बध नहीं है
कलर व्हाइट, ब्लैक,ब्लू
लॉन्च डेट 9 नवंबर 2022

Realme 10 के अन्य फीचर्स और कीमत


हाल ही में Realme 10 सीरीज़ की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स का खुलासा हुआ था। उस रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme 10 5G में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जबकि, Realme 10 Pro+ में 4890mAh बैटरी दी जाएगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। इस सीरीज के अलग–अलग फोन्स की कीमत तकरीबन 20,000 रुपए से 25,000 रूपये तक रखी जा सकती है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मेरा नाम यूसुफ़ नोमानी है। मैंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया है और फ़िलहाल DNP इंडिया हिंदी के लिए अपने लेख लिख रहा हूं। मैं टेक और ऑटोमोबाईल्स के अलावा राजनीति जैसे मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखता हूँ।

Exit mobile version