Realme Pad X: अब तक का मोस्ट अवेटेड Realme Pad X आखिकार भारत में लॉन्च हो गया। ये लेटेस्ट टैबलेट स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है और 5G कनेक्टिविटी देने वाला Realme का पहला टैबलेट है। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स।

Realme Pad X को आखिरकार भारत में लॉन्च हो चुका है। लेटेस्ट टैबलेट स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वरा संचालित है और 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला Realme का पहला टैबलेट है। इसके साथ ही कंपनी ने Realme पेंसिल, Realme फ्लैट मॉनिटर और Realme स्मार्ट कीबोर्ड को भी पेश किया है।

भारत में कितनी होगी Realme Pad X की कीमत

भारत में Realme Pad X के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी। जबकि Wi-Fi & 5G मॉडल की कीमत 25,999 रुपए है। वहीं 5G कनेक्टिविटी वाले 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है। टैबलेट फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। टेबलेट में आपको ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेंगे। इसके अलावा, SBI और HDFC बैंक कार्डधारक 2000 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read – Royal Enfield: रॉयल इनफील्ड की स्पेशल बाइक, फीचर्स देखकर खरीदने के लिए हो जाएंगे मजबूर

क्या हैं Realme Pad X की स्पेसिफिकेशंस

Realme Pad X में Android 12-आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है। इसमें WUXGA+ (1,200×2,000 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले चार स्पीकर से लैस है। Realme Pad X 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 8,340mAh बैटरी पैक-अप के साथ आता है।

Realme Pad X 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है। यह टैबलेट 8 मेगापिक्सेल वाइड-एंगल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। टैबलेट में 128GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (512GB तक) बढ़ाया जा सकता है।

Realme Pad X में आपको पेंसिल सपोर्ट के साथ आता है। इसका उपयोग नोट्स बनाने के लिए कर सकते हैं। 10.6 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। टैबलेट रीयलमी स्मार्ट कीबोर्ड का भी सपोर्ट करता है।

Also Read – Hanuman Mantra: मंगलवार की रात करें हनुमान जी इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, हर रोग-बाधा होगी दूर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। 

Share.
Exit mobile version