अपने फीचर्स सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले Samsung Galaxy A51 के चाहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए Samsung Galaxy A51 की कीमतों पर भारी गिरावट करते हुए अपने यूजर्स को एक बार फिर से इस शानदार फोन खरीदने का मौका दिया है। सैमसंग कंपनी ने Samsung Galaxy A51 पर दो हजार रूपये कम कर दिये हैं। आपको बता दें, ये कीमत सिर्फ भारत में कम हुई है।सैमसंग गैलेक्सी ए51 अप्रैल महीने में जीएसटी दरों में बदलाव की वजह से महंगा हो गया था। लेकिन कंपनी ने अब अपने यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। इसके साथ ही कंपनी कैशबैक ऑफर भी दे रही है। ये कैशबैक ऑफर उन लोगों के लिए है। जो लोग एचएसबीसी कार्ड और एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करते हैं। उन्हें इससे 1500 रूपये का फायदा होगा। आपको ये फोन 22,499 रुपये की कीमत पर मिलेगा। ये ऑफर सिर्फ 15 अगस्त तक ही रहेगा।


वह अगर Samsung Galaxy A51 के फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। जिसकी कीमत आपको 23,999 रुपये चुकानी पड़ेगी। अगर आप इससे ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो आप 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत आपको 25,999 रुपये देनी पड़ेगी।Samsung Galaxy A51 में आपको डुअल सिम सेवा मिलेगी। इसके साथ ही आपको 6.5 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले भी मिल रही है। इसके साथ ही आपको ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया जा रहा है। अगर आप फोन में स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो आप 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। फोन के कैमरे की बात करें तो आपको फोन में क्वाड कैमरा बैक कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए आपको शानदार कैमरा मिलेगा।फोन आपको 4 जी सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही अगर बैटरी की बात करें तो फोन में आपको 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है। इसके साथ ही आपको 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग चार्जर भी दिया जा रहा है

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version