दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने आखिरकार मोस्ट अवेटेड फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को आज शाम को लॉन्च कर दिया है।
फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 की लॉन्चिग वर्चुअल इवेंट के जरिए हुई। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आ रहा है।
जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। फोन के साथ वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है। ये फोन आपको 1,48,300 रुपये की कीमत में मिलेगा।
फोन को लेकर कहा जा रहा है कि, ये अल्ट्रा थिन ग्लास प्रटेक्शन के साथ आ रहा है। ये फोन आपको मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर में मिलेगा।Samsung Galaxy Z Fold 2 ऐंड्रॉयड 10 वर्जन पर काम करता है। फोन में आपको 7.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी जा रही है। इसके साथ ही आपको फोन में डायनैमिक AMOLED इनफिनिटी O डिस्प्ले दी जा रही है।

ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से काम करता है। फोन में आपको 12GB LPDDR5 RAM दी जा रही है। फोन की स्टोरेज की अगर बात करें तो फोन में आपको 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जा रही है।फोन में आपको तीन कैमरे दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही फोन विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। फोन में आपको पैनोरमा मोड भी दिया जा रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, UWB USB Type-C पोर्ट दिया जा रहा है।इतना ही नहीं फोन में एक्सलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और RGB सेंसर जैसे शानदार फोन फीचर्स दिये जा रहे हैं। जो आपको हाईटेक फोन का एहसास कराएंगे। फोन को बहुत जल्द सेल के लिए बाजार में उतार दिया जाएगा।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version