Whatsapp यूज़र्स को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है। Facebook की मालिकाना मैसेंजिंग App Whatsapp अब आपके लिए Vacation Mode में आने के लिए तैयार है। जल्द ही इसे लांच किया जाएगा। दरसल लेटस्ट एंड्राइड बीटा अपडेट से यह जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस फीचर को लेकर लंबे समय से काम हो रहा था लेकिन कामयाबी नही मिल पा रही थी। हालांकि अब इसपर दोबारा काम शुरू किया गया है। व्हाट्सएप्प की ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक पहले Vacation Mode पर काम हुआ था लेकिन वह सफल नही हो पाया, लेकिन अब इसपर दुबारा काम शुरू हुआ है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है।

Vacation Mode से यूज़र्स को क्या फायदा होगा:
Vacation Mode के आने के बाद व्हाट्सअप आर्काइव चैट को म्यूट करने के लिए ऑप्शन देगा। जिससे यूज़र्स को व्हाट्सएप यूज़ करने में बेहद आसानी होगी। इसकी वजह से आप बिना वजह नोटिफिकेशन से राहत पा सकते हैं। Whatsapp में फिलहाल आर्काइव चैट में अगर कोई नया मैसेज आता है तो नोटिफिकेशन का पॉपअप मिलता है। लेकिन Vacation Mode आने के बाद इसको म्यूट किया जा सकेगा।

Share.
Exit mobile version