NEW DELHI: चीनी कंपनी Xiaomi के मोबाईल लोगों की पहली पसंद है। Xiaomi के Mi MIX स्मार्टफोन की रेंज हमेशा ही खास होती है। अब इसी रेंज के अंदर कंपनी ने मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया हैै। कंपनी ने बिल्कुल नया सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन, Mi MIX 4 बेहतर फीचर्स और किफायती दाम के साथ लॉन्च किया है। नया एमआई मिक्स फोन एक नई कैमरा तकनीक के साथ आया है जो डिस्प्ले के नीचे फ्रंट-फेसिंग सेंसर को छुपाए हुए है। साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं। एमआई मिक्स 4 के लॉन्च के साथ-साथ कंपनी ने एमआई पैड 5 और एमआई पैड 5 प्रो को अपने नए टैबलेट, ज़ियामी साउंड स्मार्ट स्पीकर, एमआई टीवी मास्टर 77-इंच और एमआई टीवी 6 ओएलईडी स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया।


फोन में क्या है खास
8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए Mi Mix 4 की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) रखी गई है। फोन 8GB + 256GB मॉडल भी उपलब्ध है जिसकी कीमत CNY 5,299 (रु। 60,800)  है और एक वेरिएंट 12GB + 256GB में भी है जिसकी कीमत CNY 5,799 (66,600 रुपये) है। CNY 6,299 (72,300 रुपये) में 12GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल भी है। एमआई मिक्स 4 सिरेमिक ब्लैक, सिरेमिक व्हाइट और बिल्कुल नए सिरेमिक ग्रे रंगों में आता है। चीन में आप इसे 16 अगस्त से खरीद पाएंगे। मार्केट में  प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ेइन स्मार्टफोन में 27 सितंबर से बंद हो जाएगा गूगल सपोर्ट, जल्द से जल्द अपने फोन को करले अपग्रेड

हाल ही में लॉन्च किया गया Xiaomi Mi MIX 4 कर्वेड एडज के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, 5000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 10-बिट TrueColor और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह डॉल्बी विजन के लिए भी सपोर्ट ऑफर करता है।एमआई मिक्स 4 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ एसओसी है, साथ ही 12 जीबी तक एलपीडीडीआर 5 रैम है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी HMX सेंसर भी है।

Share.
Exit mobile version