देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 67 हजार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66,999 केस सामने आए हैं। ये अब तक का एक दिन में आए सबसे ज्यादा कोरोना केस है। पिछले कई दिनों से एक दिन में 60 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटें में 66 हजार 999 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 637 हो गई है। पिछले 24 घंटें 942 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 47 हजार 033 हो गई है।

देश भर में कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख, 53 हजार 622 हैं, वहीं अभी तक 16, 95, 982 लोग कोरोना को मात दें चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट की बात करें तो 70.77 फीसदी है, तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.06 प्रतिशत है। 12 अगस्त को 8,30,391 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। देश में अभी तक कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। महाराष्ट्र में आज 12, 712 नए केस मिले और 334 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5, 48 , 313 है और कुल मरने वालों की संख्या 18, 650 है। महाराष्ट्र में अब तक 3, 81, 843 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 9597 कोरोना के नए केस सामने आए हैं , तो वहीं कर्नाटक में 7883 केस, तमिलनाडु 5871 केस और उत्तर प्रदेश 4475 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका दुनिया में पहले स्थान पर है। तो वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

Share.
Exit mobile version