PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड टीम के 657 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने भी शानदार शुरुआत की मदद से 500 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं सलामी बल्लेबाजों के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भी टेस्ट मैच का 8वां शतक जड़ दिया है। कप्तान बाबर ने बेन स्टोक्स की गेंद पर टेनिस शॉर्ट जड़कर इस मुकाम को हासिल किया। वहीं इस शतक की मदद से वह वर्ष 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सौ लगाने वाले भी बल्लेबाज बन गए हैं।

पाटा पिच पर बाबर ने मचाया गदर

इंग्लैंड के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 225 रनो की अहम साझेदारी निभाई। पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने अपनी टीम के लिए टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा। वहीं शानदार शुरुआत मिलने के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने भी रावलपिंडी के सपाट पीच पर कमाल दिखाते हुए करियर का 8वां सैकड़ा जड़ दिया। कप्तान बाबर ने बेन स्टोक्स की गेंद को कवर्स के ऊपर से जड़ते हुए अपने शतक को पूरा किया। कप्तान बेन स्टोक्स की ये गेंद ऑफ स्टंप के काफी ज्यादा बाहर थी जिसका फायदा उठाते हुए बाबर ने इसे बॉउंड्री पार पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: जब वर्ल्ड कप के दौरान फैन ने कहा, ‘भाई URVASHI बुला रही है’, बौखलाए PANT ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बाबर ने ठोका साल का 7वां शतक

टेस्ट मैच के तीसरे दिन करियर का 8वां शतक जड़ने के बाद कप्तान बाबर इस वर्ष सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 7वां शतक बना दिया है। इस साल उनसे अधिक शतक कोई नहीं लगा सका है। वहीं उनके बाद इस सूची में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 6 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और जो रूट ने 5-5 शतक लगाए हैं जबकि उस्मान ख्वाजा के नाम 4 शतक हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: नए नियमों से होगा आईपीएल-16 का आगाज, 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ क्यों खेलेंगी टीमे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version