DNP INDIA: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात लगातार बिगढ़ते जा रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और ऑपरेशन के लिए बंद हो जाने के बाद अब लोग भारी संख्या में लोग बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं, और पलायन की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के बाद तालिबान जश्न मना रहा है तो वहीं पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। सभी देशों ने अपना अभियान भी खत्म कर दिया है।

बैंक और अस्पताल पर तालिबान की नज़र
फिलहाल अफगानिस्तान में तालिबान की नज़र पूरी तरह से वहां के बैंक और अस्पताल को शुरू करने पर है। काबुल हवाई अड्डे के बंद होने के बाद, तालिबान के डर से भागने वाले लोगों की मदद के लिए प्रयास कर रहे लोग अब ईरान, पाकिस्तान और दूसरे देशों की सीमा को पार करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

पाकिस्तान बॉर्डर पर भारी भीड़
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भी लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। खैबर पास के पास तोरखाम में भारी संख्या में लोग सीमापर डटे हुए हैं। रॉयटर्स के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, “पाकिस्तान आने के लिए अफगानिस्तान की तरफ भारी संख्या में लोग गेट के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इरान से लगती हुई सीमा पर इस्लाम कला पोस्ट के पास हजारों की संख्या में लोग खड़े हैं.”

ईरान में प्रवेश मिलने लगा
रॉयटर्स के संवाददाता ने अफगानिस्तान से भागकर दूसरे देश की तरफ जाने की कोशिश में लगे एक शख्स से बातचीत की। उस शख्स ने बताया कि, मैंने ऐसा महसूस किया है कि इरान के सुरक्षा बलों ने अफगान लोगों के लिए कुछ रियायत दी है, ताकि वह इरान में प्रवेश कर पाएं.”

Next Read: दिल्ली:25 अक्टूबर से एम्स नर्सिंग कर्मचारी करेगें हड़ताल, मरीजों को हो सकती है परेशानी »

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अकेले अगस्त के मध्य में करीब 1 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों को अमेरिका ने एयर लिफ्ट किया है। हालांकि हजारों लोग अभी भी खतरे के साए में जी रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version