काबुल एयरपोर्ट अब तालिबान के कब्जे में है, ऐसे में वहां पर विमान का संचालन अभी बंद है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विमान का परिचालन शुरू हो सकता है। दरअसल काबुल एयरपोर्ट पर आज एक कतर का एयरक्राफ्ट उतरा। बताया जा रहा है कि इस विमान में टेक्निकल टीम थी। ये टीम एयरपोर्ट पर फिर से विमान की परिचालन शुरू करने संबंधी कार्यों को लेकर चर्चा करेगी।

आपको बता दें कि अब तक काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका का कब्जा था, लेकिन अब इसे तालिबान चलाएगा। सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने युद्ध के करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी का जोरदार बचाव करते हुए इसे अमरीका के लिए सबसे अच्छा और सही फैसला बताया है। काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमेरिकी सैनिकों को लेकर आने वाले आखिरी सी-17 मालवाहक विमान ने मंगलवार को तड़के उड़ान भरी जिसके बाद अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य अभियान खत्म हो गया।

वही जो बाइडेन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस से देश को दिए संबोधन में कहा कि ऐसा युद्ध लड़ने की कोई वजह नहीं है जो अमेरिकी लोगों के अहम राष्ट्रीय हितों में ना हो। उन्होंने कहा पूरे दिल से मैं यह मानता हूं कि अमेरिका के लिए सही विवेकपूर्ण और सबसे अच्छा फैसला है।

आपको बता दें कि अमेरिका ने 9/11 हमलों के बाद तालिबान को अफगानिस्तान से खदेड़ दिया थ। लेकिन अब तालिबान का देश पर राज है। फिलहाल कतर से टेक्निकल टीम आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द काबुल एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो जाएगा और वहां से आने वाले नागरिकों को परेशानी से राहत मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version