नई दिल्ली: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक ईरान पहुंच गए। इस यात्रा को लेकर राजनाथ सिंह ने बकायदा ट्विट कर जानकारी दी है। चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच इस तरह अचानक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तेहरान जाना रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ईरान में रक्षा मंत्री वहां के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमिर हातमी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वो अपने समकक्ष ईरानी रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. यह दौरा इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि फारस की खाड़ी में ईरान, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इससे पहले रक्षा मंत्री ने SCO में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा था की फारस की खाड़ी की स्थिति पर भारत काफी चिंतित है।

मास्को में आयोजित शंहाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अचानक ईरान के दौरे पर जाना भारत के पड़ोसियों के लिए भी चिंता की बात बन गई है। सीमा पर एक तरफ जहां चीन से तनाव है तो वही पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है. ऐसे में भारत की पूरी कोशिश है कि चीन और पाकिस्तान को तगड़ी चोट दी जाए. भारत-ईरान के साथ चाबहार और ग्वादर पोर्ट को लेकर भी बातचीत करेगा। इसी बंदरगाह की वजह से पाकिस्तान को काफी ज्यादा व्यापारिक उठाना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है मध्य एशिया के ज्यादातर देशों का पाकिस्तान के ग्वादर को छोड़कर ईरान के चाबहार का उपयोग करना।

Share.
Exit mobile version