टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख ऐलान मस्क कामयाबी की नई इबारत लिख रहे हैं। एलन मस्क को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है। बता दें कि टाइम का पर्सन ऑफ द ईयर खिताब दुनिया भर में किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक माना जाता है।

टाइम के एडिटर इन चीफ एडवर्ड फेलसंथेल ने मस्क को लेकर कहा कि इस वक्त पृथ्वी पर या इसके बाहर भी शायद ही कुछ लोग और हों, जिनका प्रभाव एलन मस्क से ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि 2021 में मस्क ना सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर उभरे हैं।बल्कि समाज में आए एक बड़े बदलाव के सबसे बड़ी परिचायक के तौर पर भी पहचाने गए हैं।

बता दें कि 1927 में टाइम मैगजीन ‘मैन ऑफ द ईयर’ का खिताब देती आ रही है। बाद में हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए मैगजीन ने इस खिताब का नाम बदलकर ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ कर लिया था। 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस को साझा तौर पर टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version