North Korea: दक्षिण कोरिया की सीमा का कहना है कि उत्तर कोरिया ने बीते रविवार को समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। वही फिर शुक्रवार को उत्तर कोरिया पर युद्ध विमान उड़ाने और उसके पूर्वी तट से समुद्र में एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागने का भी आरोप लगाया गया है। दक्षिण कोरिया जेसीएस का कहना है कि उसने उत्तर कोरिया को सीमा क्षेत्र के बाद पूर्वी और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों से लगभग 170 राउंड तोपखाने दागे जाने का पता लगाया।

मिसाइल प्रशिक्षण की जानकारी

इन तोपखाने के गोले समुद्री बफर जॉन के अंदर गिराए गए। जिसे दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने तनाव कम करने पर 2018 के सैन्य समझौते के तहत स्थापित किया था। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिसाइल प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। कहा गया कि मिसाइल ने शुक्रवार देर रात 1:49 पर उत्तर कोरिया की राजधानी क्षेत्र से उड़ान भरी। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया द्वारा नवीनतम मिसाइल प्रक्षेपण प्योंगयांग द्वारा सोमवार को कहने के बाद हुआ है।

Also Read: Delhi News: AAP के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, केजरीवाल बोले- ‘गुजरात के लोगों की जीत हुई’

सैन्य अभ्यास किया

बता दें कि 25 सितंबर से रविवार तक ‘सामरिक परमाणु’ संचालन करने वाली इकाइयों को शामिल करते हुए सैन्य अभ्यास किया गया था। वही उत्तर कोरिया ने 4 अक्टूबर को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। इसके बाद 9 अक्टूबर को भी दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने मिसाइल लॉन्च की जानकारी दी। बता दें कि रविवार को जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को कवर के लिए अलर्ट किया गया।

Also Read: West Bengal: BJP पर बिफरीं CM ममता, कहा- ‘कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो एजेंसियां आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version