यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे शहरों में बुधवार की रात और गुरुवार की तड़के सुबह विस्फोटकों की आवाज़ें सुनी गईं। स्थानीय समयानुसार सुबह क़रीब तीन बजे एक के बाद एक चार तेज़ विस्फोटकों की आवाज़ सुनी गयी। ये विस्फोट इतने तेज़ थे कि रात के अंधेरे में आसमान में कुछ पल के लिए रोशनी छा गई। सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े कई वीडियो और फ़ोटो अपलोड किए गए हैं।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन हमलों के लक्ष्य क्या थे और इन हमलों में कितने लोग हताहत हुए हैं या कितने लोगों की मौत हुई है। इन विस्फोटों से कुछ घंटे पहले ही कीव के सेंट्रल ट्रेन स्टेशन के पास एक ज़ोरदार धमाका हुआ था, जिससे पूरा शहर कांप उठा था। यह धमाका उस जगह के बेहद नज़दीक हुआ था जहां मौजूदा समय में रूस के हमले के कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पनाह ले रखी है।

यह भी पढ़े : Russia Ukraine War: 3,700 से अधिक भारतीयों को वापस लाने के लिए आज 19 उड़ानें संचालित कर रहा है भारत

यूक्रेन के गृह मंत्रालय के एक सलाहकार ने कहा कि हवाई हमलों के कारण बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है। कीव के मेयर का कहना है कि इस हमले में बहुत भारी नुकसान नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version