अमेरिका और चीन के बीच तनाव अपने चरम पर है। दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. बताया जा रहा है की अमेरिका और चीन के बीच कभी भी जंग शुरु हो सकती है। कोरोना वायरस को लेकर दोनों देशों के बीच शुरु हुआ तनाव अब आर-पार की जंग के रास्ते पर है। अब चीन ने अमेरिका पर जासूसी विमान से उसकी सीमा में घुसकर मिलिट्री ड्रिल को रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया है। चीन की माने तो यह घटना उत्तरी चीन के एक इलाकें में हुई है। वही अमेरिका ने चीन के इस आरोप पर कुछ बोलने की बजाय नियम ना तोड़ने की बात कही है। वही चीन का कहना है कि अमेरिका हमारे वायु क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा है।

अमेरिका चीन में तनाव:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई घंटों तक चीन के आसमान में अमेरिकी विमान मंडराते रहे लेकिन चीन उसका कुछ नही कर पाया वही इन विमानों ने चीन की पूरी मिलिट्री एक्सरसाइट कैप्चर की और बड़े ही आराम से हिंद महासागर में बने अपने बेस पर लौट गए। हालांकि बाद में इमेजरी के जरिए इसका पता चला क्योंकि तब इनकी ऊंचाई काफी कम हो गई थी। वही अमेरिका का इस मुद्दे पर साफ स्टैंड है. अमेरिका का कहना है कि हमने अपनी हद में रहकर ही काम किया है। किसी नियम को नहीं तोड़ा। हम पहले भी हिंद महासागर में ऑपरेशन्स करते आए हैं। आगे भी करते रहेंगे।

Share.
Exit mobile version