उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक शिक्षा मित्र के द्वारा प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रभारी अध्यापक की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करना चर्चा का विषय बन गया है| पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला दौड़ा-दौड़ा कर अध्यापक की पिटाई कर रही है|

महिला का आरोप है कि आरोपी प्रभारी अध्यापक उसके साथ हमेशा छेड़छाड़ किया करता था और विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देता था| यह मामला सिद्धार्थनगर जिले के खूनीआओ ब्लॉक में स्थित ग्रीडी प्राथमिक स्कूल का है|

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 3 अगस्त का है जब शिक्षा मित्र ने स्कूल के प्रधान अध्यापक मनोज कुमार पर चप्पलों की बौछार कर दी| शिक्षिका तब तक नहीं रुकी जब तक प्रधानाध्यापक स्कूल परिसर से भाग नहीं गया|

इस मामले में महिला शिक्षा मित्र का कहना है कि प्रधानाध्यापक अक्सर मौका देख कर छेड़खानी का प्रयास करता था और जब विरोध करती थी तो जातिसूचक गालियां देता था| इसके साथ ही बार-बार स्कूल से हटाने की धमकी भी देता था|

जिस दिन यह वीडियो वायरल हुआ है उस दिन भी प्रधान अध्यापक ने कुछ ऐसा ही किया महिला का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने महिला को रजिस्टर लेकर कमरे में बुलाया फिर जैसे ही महिला ने रजिस्टर पर साइन करना चाहा तो प्रधान अध्यापक ने उसका हाथ पकड़ लिया और कहा कि तुम्हें साइन नहीं करने दूंगा| तुम कुछ मानती नहीं हो,

जब यहां पर भी महिला ने विरोध किया तो एक बार फिर प्रधान अध्यापक ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी| जिसके बाद महिला ने चप्पलों से बौछार कर दी| वही महिला ने इसकी शिकायत बी एस ए और पुलिस से कर दी है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है|

Share.
Exit mobile version