यूपी के हापुड़ (Hapur) जिले में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई है। जिसकी वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले 6 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में कई लोग गंभिर रूप से घायल हैं। घटना की सूचने मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। वहां इस वक्त राहत और बचाव का काम चल रहा हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नेयनाथ (Yogi Adityanath) ने आग लगने से हुई 6 मजदूरों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर सहित जिले के सभी बड़े अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Kanpur Violence: कानपुर में हुई हिंसा का कौन जिम्मेदार? , आखिर कब तब विवादित बयानों पर होती रहेगी हिंसा?

धौलाना थाना क्षेत्र में हुआ है यह हादसा

यह हादसा हापुड़ जिले के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी में हुआ है। सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीन कुमार और जिले के डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है। इस समय मौके पर कई एंबुलेंस और शव वाहन मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक पता चला है कि 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version