Uttarkashi Bus Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमे 25 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा खाई में बस के गिरने से हुआ है।मध्य प्रदेश से आए यात्रियों की ये बस उत्तराखंड के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हादसे का शिकार हुई है। जिसमे 25 लोगों की मौत हो गई। बस में 30 लोग सवार थे। इस घटना के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मुआवजे की घोषणा कर दी है।

इसके साथ ही देश के गृह मंत्री ने भी दुख जताया है।SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही एसपी अर्पण यधुवंशी ने बताया कि डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है।बस में सवार यात्री जिला पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद बताया जा रहा हैं कि, सभी यात्री यमुनोत्री से दर्शन करके लौट रहे थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

ये भी पढ़ें Astrology Fact: व्यक्ति के नाम का उसके जीवन में है विशेष महत्व, नाम का पहला अक्षर बताता है भाग्य

इसके साथ अभी तक ये जानकारी सामने नही आ सकी है कि, बस खाई में कैसे गिरी। फिलहाल इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version