पंजाब पुलिस में 4358 कांस्टेबल पदों के रिक्त स्थानों पर भर्ती निकाली गई थी, पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल पदों के लिए ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आपको बता दें पंजाब पुलिस कांस्टेबल के जिला और सशस्त्र कैडरों की लिखित परीक्षा 25-26 सितंबर 2021 को ली गई थी।

जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वह पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको जानकर शायद हैरानी हो पर 4358 कांस्टेबल के पदों के लिए 4.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की 29 सितंबर 2021 को जारी की थी और आपत्ति उठाने के लिए 1 अक्टूबर 2021 तक का समय निश्चित किया था। फाइनल रिजल्ट सभी आपत्तियों को सुधारने के बाद जारी किया गया है।

जानिए कैसे चेक करें लिस्ट

  1. सभी उम्मीदवारों को पहले पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in को ओपन करना है।
  2. वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको अब होमपेज पर दिख रहे ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करना है।
  3. अब एग्‍जाम रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक pdf स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।
  4. लिस्‍ट में आप अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लें।
  5. रिजल्‍ट चेक करने के बाद एक कॉपी अपने पास जरूर सेव कर लें।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन करवाना होगा, वेरिफिकेशन राउंड के लिए सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 29 नवंबर 2021 को जारी किया जाना है। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के मुताबिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना है, किसी भी और आधिकारिक जानकारी के लिए वक्त-वक्त पर आधिकारिक वेबसाइट ज़रूर चेक करते रहें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version