फिल्म पीपली लाइव से सुर्ख़ियों में आयीं अम्मा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री फारुख जफर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात की खबर फारुख जफर के पोते ने दी. पोते ने बताया कि शुक्रवार, 15 अक्टूबर को लखनऊ में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद फारुख जफर ने अपनी अंतिम सांस ली. फारुख जफर के निधन की खबर उनके पोते शाज अहमद ने ट्विटर के जरिए देते हुए लिखा कि – ‘मेरी दादी और स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी पूर्व एमएलसी वरिष्ठ अभिनेत्री फारुख जफर का आज शाम 7 बजे लखनऊ में निधन हो गया.’

फारुख को आखिरी बार फिल्म अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी फातिमा बेगम की भूमिका निभाई थी. जो 95 की उम्र में अपनी हवेली को बचाने के लिए अपने पुराने आशिक के साथ भाग जाती है. स्क्रीन राइटर जूही चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फारुख जफर के लिए शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि – बेगम गईं. ना आप जैसा कोई था और ना होगा. आपका दिल से शुक्रिया जो आपने हमको अपने से रिश्ता जोड़ने की इजाजत दी. अब अल्लाह की दुनिया में हिफाजत से रहिएगा.

आपको बता दें कि फारुख जफर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म उमराव जान से की थी. इस फिल्म में फारुख जफर ने रेखा की मां की भूमिका निभाई थी. उसके बाद 2004 में उन्होंने दूसरी फिल्म स्वदेश में काम किया. फिर पीपली लाइव, चक्रव्यूह, सुल्तान और तनु वेड्स मनु में नजर आईं. 2019 में उन्होंने नारायण चौहान की ‘अम्मा की बोली’ में मुख्य भूमिका निभाई. गुलाबो सिताबो समेत करीब एक दर्जन फिल्मों में काम करने वाली फारुख जफर को 88 साल की उम्र में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फारुख जफर की शॉर्ट फिल्में मेहरून्निसा, रक्स, कुंदन, नंदी अभी रिलीज होनी बाकी हैं.

Bigg Boss 15: टास्क के दौरान अफसाना ने खोले अकासा की शर्ट के बटन, कहा-तेरी ब्रा तो दिखती रहती है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version