IND vs PAK: क्रिकेटप्रेमियों से पूछिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच का क्या क्रेज है। भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच का इंतजार हर किसी के सर चढ़कर बोलता है। इस बीच आज एशिया कप 2022 के दौरान भारत और पाकिस्तान का मैच है जिसका लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच की मैदानी जंग से तो आप सभी रूबरू होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ फिल्में भी ऐसी हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच की टक्कर ने रौनक बटोरी है। आइये जानते है वह लिस्ट जिसे आप भी एन्जॉय कर सकते हैं।

गदर-एक प्रेम कथा

https://youtu.be/qkJvy48Jxhg

बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत और प्यार दोनों को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म में सनी देओल भारत से है और पाकिस्तान की लड़की का किरदार निभा रही अमीषा पटेल के प्यार में पड़ जाते हैं। वहीं ट्विस्ट यह है कि अमीषा के पिता का रोल करने वाले दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी सनी देओल से नफरत करते हैं।

वीर-जारा

बॉक्स ऑफिस पर पॉपुलर फिल्म वीर-जारा भारत और पाकिस्तान के बीच की नफरत और मोहब्बत की कहानी को बखूबी दिखाती है। भारत में कार्यरत वीर यानी शाहरुख़ खान को पाकिस्तानी लड़की जारा यानी प्रीति जिंटा से प्यार हो जाता है। इस कहानी में बॉर्डर लव को बखूबी दिखाया गया है। सारी सरहदों को पार कर आखिर कैसे वीर और जारा एक होते हैं यह है फिल्म की कहानी।

ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: व्हाइट ड्रेस में रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी आपके दिल की धड़कनें

भाग मिल्खा भाग

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ दौड़ के खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच की जंग को दिखाती है। यह फिल्म भारत के धांसू स्प्रिंटर रहे लीजेंड मिल्खा सिंह की बायोपिक है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है।

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मशहूर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध पर बनी एक और चर्चित फिल्म है। इस फिल्म में कई मुश्किलों का सामना कर सलमान भारत में छूट गई एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर पहुंचाते हैं। अब भी फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

राजी

भारत और पाकिस्तान की जंग पर बनी फिल्म की लिस्ट में आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ‘राजी’ भी है। इस फिल्म में आलिया ने एक भारतीय जासूस के रोल में नजर आ रही हैं जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अहम योगदान दिया था। इस फिल्म की कहानी फैंस को खूब पसंद आई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version