उन्हें ट्रॅाफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली हैं।शो जीतने के बाद पवनदीप ने इंटरव्यू भी दिए।उन्होंने बताया कि ट्रॅाफी जीतने के बाद उनकी मां का रिएक्शन कैसा था और वो प्राइजमनी का क्या करेंगे।

पवनदीप बताते है कि फाइनल ‘फाइनल मोमेंट्स पर मैंने ज्यादा नहीं सोचा। मेरे दिमाग में बस एक ही बात थी कि जो भी शो जीतेगा, ट्रॉफी किसी एक दोस्त को मिलेगी। क्योंकि हम सब एक बड़ा परिवार हैं। वास्तव में, जब मुझे ट्रॉफी मिली तो मुझे बहुत ग्रेट फील नहीं हुआ।क्योंकि हम सभी डिजर्विंग थे। हम सभी ने फ्यूचर में एक साथ काम करने की प्लानिंग की है और हम शो के बाद भी एक दूसरे के टच में रहेंगे।’  

यह भी पढ़े- Putrada Ekadashi 2021: जानें कब है पुत्रदा एकादशी व्रत, मुहूर्त, व्रत विधि और कथा

अपने परिवार की बात करते हुए सिंगर बोले कि ‘मेरा परिवार वहां मौजूद था। मेरे कुछ दोस्त भी आए थे। सभी खुश और एक्साइटेड थे। जब मैंने ट्रॉफी हाथ में ली तो मेरी मां रोने लगीं।’ 

जब उनसे पूछा गया कि वह विनिंग अमाउंट का क्या करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड से हूं और वर्तमान में वहां स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मै कुछ करना चाहूंगा। मैं वहां बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल भी खोलना चाहता हूं। ताकि टैलेंटेड किड्स को सही मार्गदर्शन मिल सके।” 

फिनाले के खास पल के बारे में बताते हुए पवनदीप ने कहा कि,फिनाले की रात का सबसे खास पल वो था जब हम सभी दोस्त मंच पर एक साथ खड़े थे और हमने एक-दूसरे को गले लगाया था।” 

अपनी जर्नी के बारे में पवनदीप ने कहा कि, ‘जब मैं पहली बार ऑडिशन के लिए आया, मैं डरा हुआ था कि मैं सिलेक्ट होंगा भी या नहीं। मुझे कोई उम्मीद ही नहीं थी क्योंकि सवई भट्ट मुझसे पहले गा चुका था।वो ब्रिलियंट सिंगर है। जब मैं सिलेक्ट हुआ तो काफी सरप्राइज था।’

पवनदीप राजन हिमेश रेशमिया के लिए गा चुके है अब करण जौहर के ऑफर का इंतजार कर रहे है।पवनदीप ने कहा कि करण जौहर सर ने मुझे धर्मा प्रोडेक्शन के लिए गाना ऑफर किया था, जब शो पर आए थे। तो ये कब होता है मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।  

Share.
Exit mobile version