बिग बॉस सीजन 13 के विनर और जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई स्थित कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची वैसे ही सोशल मीडिया की जनता गम में डूब गई। इसलिए इंटरनेट की दुनिया में हर जगह उनकी की चर्चा हो रही है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन सोशल मीडिया की जनता हैरत में पड़ गई। सिद्धार्थ की मौत की खबर से भारतीय ही नहीं, पाकिस्तानी भी बहुत दुखी हैं। पाकिस्तान में सिद्धार्थ शुक्ला ट्विटर के टॉप ट्रेंड में हैं।

सिद्धार्थ के पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया काफी पोस्ट कर रहे है। सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में बिग बॉस 13 के बाद काफी इजाफा देखने को मिला था। इस शो के बाद से उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई थी। बिग बॉस और यशराज की फिल्म के बाद भारत के साथ ही साथ वे पड़ोसी देशों में भी फेमस हो गए थे।

यह भी पढ़े- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पुराना ट्वीट हुआ वायरल, ‘जिंदगी बहुत छोटी है…’

सिद्धार्थ पाकिस्तान में बने हुए टॉप ट्रेंड

सिद्धार्थ की मौत पर पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि सिद्धार्थ पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड बने हुए हैं। वही एक पाकिस्तानी शख्स ने लिखा कि जिंदगी कभी भी हाथ से फिसल सकती है। हमें कुछ नहीं पता आगे क्या होने वाला है। जिंदगी की कोई गारंटी नहीं पर मौत की है। इसके बावजूद हम जिंदगी के लिए प्लान बनाते रहते हैं।

पाकिस्तान में सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि शहनाज गिल भी ट्रेंड हो रही हैं। सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी बिग बॉस शो में ही बनी थी और ये पावर कपल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय था। एक पाकिस्तानी फैन ने सिद्धार्थ और नाज के लाइव सेशन की तस्वीर डालते हुए कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये उनका पहला और आखिरी लाइव सेशन था।

https://twitter.com/J_i_a_a/status/1433356822543577091?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1433356822543577091%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-38534951194091290800.ampproject.net%2F2108192119000%2Fframe.html

पाकिस्तानी फैन का कहना था कि मैंने सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 में पूरे सीजन सपोर्ट किया था। पूरी दुनिया उसके खिलाफ थी लेकिन मैंने आसिम को छोड़कर सिद्धार्थ को चुना था। मैंने उसे इसलिए चुना क्योंकि उसने हमेशा सही का साथ दिया। लेकिन उनकी मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।

आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version