KRK Bail: कमाल खान आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। वो अपने आपको क्रिटिक बताते है और अपनी वीडियो में बड़ी-बड़ी फिल्मों की समीक्षक करते हैं। उनकी बातें कई फिल्म मेकर्स, डायरेक्टर और हीरो को टेंशन में डाल देती है। हाल ही में उनको 2 साल पहले ट्विट को लेकर पुलिस ने 29 अगस्त को गिरफ्तार लिया है, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं खबर आई थी कि उनकी जेल में तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अक्षय कुमार और राम गोपाल पर की थी टिप्पणी

बता दें कि उन पर आरोप है कि साल 2020 में उन्होंने ट्विटर पर एक विवादित पोस्ट अक्षय कुमार और डायरेक्टर राम गोपाल के खिलाफ किया था, जिसकी चलती उनकी मुंबई पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से  गिरफ्तार किया था।

5 सितंबर को होगी जमानत पर सुनवाई

बता दें कि केआरके के वकील यादव की ओर से बोरीवली कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई थी, लेकिन 2 सितंबर को सुनवाई नहीं होई और सुनवाई 5 सितंबर को टाल गई। इसका कारण उस दिन जज की छुट्टी को बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Singardaan On ULLU: हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स के लिए फेमस है Ankita Dave की Web Series, अकेले में करें एन्जॉय

153 और 500 धारा में हैं केज दर्ज

बता दें पुलिस ने उनके खिलाफ 153 धारा दंगा भड़काने और 500 धारा मानहानि के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में केआरके वकील ने प्रतिक्रिया ने देते हुए कहा कि उन्होंने ट्वीट फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ पर किया था। 

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

 

 

Share.
Exit mobile version