Nitin Manmohan Passes Away: भारतीय सिनेमा जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन का गुरुवार यानी 29 दिसंबर को सुबह मुंबई में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी जिसके कारण उनको अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। खराब तबीयत के चलते नितिन मनमोहन ने आज अपनी आखरी सांस ली।

3 दिसंबर शाम आया था हार्ट अटैक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नितिन मनमोहन को 3 दिसंबर शाम हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें तत्काल कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। लगातार दवाइयों और इलाज के बाद भी वह खतरे से बाहर नहीं थे। इसी के चलते उन्होंने गुरुवार 29 दिसंबर को अंतिम सांस ली।

Also Read: 15 साल पहले Shah Rukh Khan ने पूर्व CM की बेटी को लगाई थी खूब फटकार, अब खूबसूरती देख पहचानना हो रहा है मुश्किल

यमला पगला दीवाना और लाडला जैसी फिल्मों को किया था प्रोड्यूस

बता दें की, बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन ने कई बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। जिसमें बोल राधा बोल, लाडला, यमला पगला दीवाना, आर्मी, स्कूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, चल मेरे भाई जैसी बेहतरीन फिल्मों का नाम शामिल है। इसके साथ उन्होंने बतौर टीवी एक्टर सीरियल भारत के शहीद में चंद्रशेखर आजाद का रोल भी प्ले किया था।

Also Read: साल 2023 में खुलने जा रहे ये 5 शानदार Tourist Places, जो आपको कराएंगे जन्नत की सैर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version